अब केवल 5 मिनट में चमकाए काले-गंदे चूल्हे और लोहे की कढ़ाई, 2 रुपये में हो जायेगा काम

Sakshi Kukreti
October 12, 2022

घर में दिवाली की सफाई शुरू हो चुकी है, ऐसे में किचन की सफाई थोड़ा मुश्किल और मेहनत वाला
काम है। क्योंकि यहां अक्सर पुराने बर्तन और किचन का केबिनेट हो या किचन फैन या फिर एग्जास्ट
फैन इसकी सफाई करना थोड़ा मुश्किल होता है। अक्सर किचन में गैस स्टोव खाना बनाने के लिए यूज
किया जाता है, लेकिन कई बार इसमें खाना गिर जाने के कारण यह बहुत गंदे तरीके से इसमें गंदगी
जमने लगती है। जिसे साफ करना काफी मुश्किल होता है।

वहीं कुछ चीजें लोहे के बर्तन में भी पकाई जाती है, जिसका सफाई सिल्वर और स्टील के मुकाबले ज्यादा
कठिन होता है। ऐसे में दोनों चीजों की सफाई और चमक के लिए आपको कुछ ऐसे हैं टिप्स का यूज
करने चाहिए जिसे आसानी से सफाई कर सकते हैं। ऐसे में सेफ पंकज भदौरिया ने अपने इंस्टाग्राम पर
गैस स्टोव और लोहे के बर्तन की सफाई के लिए कुछ आसान और सिंपल हैक्स बताए हैं, जिन्हें फॉलो
कर सकते हैं।

स्टोव साफ करने के लिए क्या करें

बेकिंग सोडा तो हमेशा से ही सफाई के लिए इस्तेमाल किया जाता है ऐसे में आप बेकिंग सोडा और
विनेगर का घोल तैयार करके गैस स्टोव की सफाई कर सकते हैं। इसे हल्के हाथों से स्टोव में लगाना है
और बाद में गीले कपड़े से साफ कर लेना है। इससे आपके स्टोव आसानी से चमक जाएंगे।

लोहे की कढ़ाई की सफाई कैसे करें

लोहे की कढ़ाई में अक्सर जंग लग जाती है। इसे साफ करना थोड़ा मुश्किल होता है इसलिए आप
क्लीनिंग हैक का इस्तेमाल कर सकते हैं इसके लिए आपको कढ़ाई को अच्छे से पानी में साफ कर लेना
है फिर सूखे कपड़े लेना है और पोछ कर इसमें तेल डालें और हाथों की मदद से पूरी तरह से सब तरफ
तेल लगाएं ऐसा करने पर लोहे के बर्तनों में जंग नहीं लगेगी।

Eng