उत्तरप्रदेश: पर्यटन मंत्री ने किया सामौर बाबा धाम का लोकार्पण चार, सौ वर्षों की विरासत को धारण किए हुआ है बाबा का धाम

Harsh
March 18, 2025
उत्तरप्रदेश: पर्यटन मंत्री ने किया सामौर बाबा धाम का लोकार्पण चार, सौ वर्षों की विरासत को धारण किए हुआ है बाबा का धाम

उत्तरप्रदेश: फ़िरोज़ाबाद, सिरसागंज के गाँव करहरा में आव गंगा नदी स्थित सामौर बाबा धाम मन्दिर के पर्यटन विकास एवं सौंदर्यीकरण कार्यो का प्रदेश सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने लोकार्पण कर पूजा अर्चना की सामौर बाबा धाम का 9.12 करोड़ रु की लागत से होगा विकास कार्य एवं सौन्दर्यीकरण का कार्य किया जाएगा।

उत्तर प्रदेश सरकार प्राचीन एवं सांस्कृतिक महत्व वाले स्थलों के विकास के जरिए, आमजन के लिए सृमद्धि के द्वार खोल रही है। यह बात प्रदेश सरकार के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने सिरसागंज क्षेत्र में आव गंगा नदी स्थित सामौर बाबा धाम के विकास एवं सौंदर्यीकरण कार्यो का लोकार्पण करते वक्त अपने उद्बोधन में कहा।

उन्होंने इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का दीप प्रज्वलन कर एवं बाबा के धाम में पूजा अर्चना कर शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार आमजन के लिये प्राचीन अथवा सांस्कृतिक महत्व के स्थलों के विकास के द्वारा सृमद्धि के द्वार खोल रही है। सरकार का उद्देश्य धार्मिक स्थलों के सौंदर्यीकरण और बुनियादी ढाँचे के विकास के माध्यम से धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देना है।

उन्होंने कहा कि मैं बचपन से ही इस मंदिर के आलौकिक स्वरूप को देखता चला आ रहा हूँ। मेरा मन तभी से इस बात के लिये प्रतिबद्ध था कि मैं इस पावन स्थान का सौंदर्यीकरण कराकर देश और प्रदेश के लोगों को इसकी भव्यता और महत्ता से परिचित कराऊँ। उन्होंने कहा कि वास्तव में यह समय सनातन संस्कृति के उत्कर्ष का समय है। प्रदेश की बात की जाए तो प्रत्येक विधानसभा में पर्यटन स्थलों का विकास कार्य किया जा रहा है। इस समय प्रधानमंत्री मोदी और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में पर्यटन के क्षेत्र में प्रदेश भर में महत्वपूर्ण कार्य कराए जा रहे हैं, जो आने वाले समय में पूरे प्रदेश में पर्यटन की संभावनाओं को बढ़ाएंगे।


कार्यक्रम के दौरान मुंबई से आई अंजलि पाठक द्वारा भजन एवं आकांक्षा श्रीवास्तव द्वारा शिव स्तुति नृत्य नाटिका की प्रस्तुति और प्रख्यात कलाकार वंदना द्वारा ब्रज की होली की प्रस्तुति दी गयी।
मंत्री जयवीर सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि सामौर बाबा धाम के समस्त कार्यो को 9.12 करोड़ रु की लागत से कराया जायेगा।

इस अवसर पर मैनपुरी जनपद की नव नियुक्त जिलाध्यक्ष ममता लोधी, जिलाध्यक्ष फ़िरोज़ाबाद उदय प्रताप सिंह, जिलाधिकारी रमेश रंजन, एसपी ग्रामीण अखिलेश भदौरिया, अनुजेश यादव, चैयरमेन रंजना गुरुदत्त सिंह सहित भाजपा के कार्यकर्ताओं सहित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का संचालन मुकेश मणिकंचन द्वारा किया गया।

अन्य खबरें

Eng