रुचिर खन्ना ने शुरू किया नया सफर - फर्स्टपोस्ट मे COO बने

Sakshi Kukreti
January 25, 2023
रुचिर खन्ना ने शुरू किया नया सफर - फर्स्टपोस्ट मे COO बने

हाल के कुछ सालों मे ही एशियानेट को जॉयन किया था. अब सफ़र सुरू करेंगे फर्स्टपोस्ट के साथ इस जानकारी की सूत्रों ने पुष्टि की है।

इनकी लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार इन्होने दशकों से प्रॉडक्ट डेवलपमेंट, ग्रोथ व मार्केटिंग में कार्य किया है। टाइम्स इंटरनेट, एशियानेट, हाइक मैसेंजर, इंडिया टुडे ग्रुप एवं याहू! इंडिया में मिस्टर खन्ना प्रमुख पदों पर रहें हैं। Times Internet में खन्ना ने The Times of India, News Point, Cricbuzz एवं Gadgets Now जैसे प्रॉजेक्ट्स को सफलता से दिशा निर्देशित किया है।

source: samachar4media
Eng