इसराइली सेना ने ग़ज़ा पर हमला बढ़ाने के लिए रिज़र्व सैनिकों को बुलाना शुरू किया

Harsh
May 05, 2025
इसराइली सेना ने ग़ज़ा पर हमला बढ़ाने के लिए रिज़र्व सैनिकों को बुलाना शुरू किया

इसराइली सेना ने ग़ज़ा में अपने सैन्य अभियान को 'तेज़ और व्यापक' करने के लिए हज़ारों रिज़र्व सैनिकों को तत्काल प्रभाव से ड्यूटी पर बुला लिया है।

इसराइली रक्षा बलों (आईडीएफ़) ने स्पष्ट किया है कि यह कदम ग़ज़ा से बंधकों की रिहाई सुनिश्चित करने और हमास को निर्णायक रूप से पराजित करने के उद्देश्य से 'दबाव बढ़ाने' की रणनीति का हिस्सा है। सेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि योजना के तहत, आईडीएफ़ ग़ज़ा पट्टी के नए क्षेत्रों में कार्रवाई करेगी और ज़मीन के ऊपर और नीचे स्थित हमास के 'सभी बुनियादी ढांचे को नष्ट' कर देगी।

इसराइली मीडिया में आई खबरों के अनुसार, इसराइली सुरक्षा कैबिनेट ने पहले ही ग़ज़ा में बड़े पैमाने पर सैन्य विस्तार को हरी झंडी दे दी है। हालांकि, कुछ रिपोर्टों में यह भी कहा गया है कि इस सैन्य कार्रवाई का कार्यान्वयन अगले सप्ताह होने वाली अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की संभावित यात्रा के बाद शुरू किया जाएगा।

गौरतलब है कि इसराइल और हमास के बीच हाल ही में हुआ युद्धविराम समझौता विफल हो गया है। ग़ज़ा में अभी भी 59 बंधकों की रिहाई अटकी हुई है, जिनमें से केवल 24 के ही जीवित होने की आशंका जताई जा रही है। इस नाज़ुक स्थिति के बीच, इसराइली सेना का यह कदम क्षेत्र में तनाव को और बढ़ा सकता है।∎

Eng