अगर आप अपनी काली पड़ गई गरदन से हैं परेशान, तो अपनाएं ये 4 उपाय

Sakshi Kukreti
September 29, 2022

क्या आपकी भी गर्दन पसीने या मेल की वजह से काली पड़ गई है? जिसकी वजह से गर्दन का स्किन कलर अन्य
शरीर के कलर से अलग नजर आने लगता है। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिस को
अपनाने से आप अपनी गर्दन को चमका सकते हैं। तो चलिए जानते हैं वह घरेलू उपाय जिससे आप अपने गर्दन
को साफ करने में मदद ले सकते हैं।

इस तरह करें गर्दन को साफ

काली गर्दन को साफ करने के लिए आप 1 चम्मच फिटकरी पाउडर में सामान मात्रा में 1 चम्मच गुलाब जल, 1
से 2 चम्मच नींबू का रस मिलाकर पेस्ट तैयार कर सकती हैं और 15 से 20 मिनट के लिए गर्दन पर लगाकर
छोड़ दीजिए। इससे काफी हद तक आराम मिलेगा।

इस मिश्रण को लगाने के बाद आप आप साफ पानी से धो लें गरदन को अच्छे से. इस बात का ध्यान रखें की
साबुन का प्रयोग ना करें.

इस पेस्ट को अलावा आप फिटकरी में बेकिंग सोडा और गुलाब जल को भी मिला सकते हैं. इससे भी गर्दन का
कालापन दूर हो जाता है.

एलोवेरा और मुल्तानी मिट्टी से भी आप डार्क नेक को चमकदार बना सकती हैं. बस आपको मुल्तानी मिट्टी,
एलोवेरा जेल और गुलाब जल मिलाकर एक साथ उस जगह पर लगा लेना है. फिर जब पैक सूख जाए तो गुनगुने
पानी से धो लेना है.

Eng