चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने से चंद मिनट पहले बाबर आजम के साथ हुआ खेल, शुभमन गिल ने मार लिया मैदान

Diksha Sharma
February 19, 2025
चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने से चंद मिनट पहले बाबर आजम के साथ हुआ खेल, शुभमन गिल ने मार लिया मैदान

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत हो चुकी है। पहले मैच में पाकिस्तान के सामने न्यूजीलैंड की टीम है। इस मैच में दुनियाभर के क्रिकेट फैंस की नजरें एक बार फिर से पाकिस्तान के सुपरस्टार बल्लेबाज बाबर आजम पर होंगी। बाबर के बल्ले से लंबे समय से रन नहीं आए हैं और अब उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ा है। दरअसल बाबर आजम से लंबे समय के बाद आईसीसी की नंबर एक रैंकिंग का ताज छिन गया है

बाबर से आगे निकले शुभमन गिल

चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मुकाबले के शुरू होने से चंद मिनट पहले आईसीसी ने अपनी नई वनडे रैंकिंग जारी की। टीम इंडिया के स्टार ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल अब आईसीसी के नंबर 1 बल्लेबाज बन चुके हैं। गिल की रेटिंग अब 796 अंक हो चुकी है। बाबर आजम लंबे समय के बाद आईसीसी की वनडे रैंकिंग में नंबर 1 के पायदान से हट गए हैं। बाबर अब दूसरे नंबर पर हैं और उनकी रेटिंग 773 है।

रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर

वहीं टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी तीसरी रैंक को बरकरार रखा है। रोहित खराब फॉर्म से जूझ रहे थे लेकिन उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ कमाल की सेंचुरी लगाई। रोहित शर्मा के रेटिंग अंक 761 हैं। वहीं साउथ अफ्रीका के खतरनाक बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन रैंकिंग में चौथे नंबर पर हैं। क्लासेन के 756 अंक हैं। टॉप 5 के एक और बल्लेबाज की बात करें तो वो न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल हैं। मिचेल के इस वक्त 740 अंक हैं।

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज और किंग के नाम से पूरी दुनिया में मशहूर विराट कोहली रैंकिंग में छठे नंबर पर हैं। विराट के नाम कुल 727 अंक हैं। टॉप 10 आईसीसी रैंकिंग में भारत की ओर से श्रेयस अय्यर भी लिस्ट में मौजूद हैं। अय्यर को दो स्थानों का फायदा हुआ है और वे 679 अंक के साथ 11 नंबर से सीधा 9वें नंबर पर आ गए हैं।

Eng