Don 3 Movie Teaser : अमिताभ-शाहरुख के बाद अब डॉन के किरदार में नजर आएंगे रणवीर सिंह

Sameer Raj
August 11, 2023
Don 3 Movie Teaser : अमिताभ-शाहरुख के बाद अब डॉन के किरदार में नजर आएंगे रणवीर सिंह

आए दिन नई फिल्में रिलीज होती हैं और दर्शकों के बीच अपनी छाप छोड़ती हैं। ऐसे में फिल्म डॉन अमिताभ के समय से ही दर्शकों के दिलों पर राज कर रही है और अब डॉन 3 का टीजर रिलीज हो गया है। बता दें कि इसमें ना तो अमिताभ बच्चन और ना ही शाहरुख खान नजर आने वाले हैं।

डॉन 3 में कौन नजर आएगा?

डॉन की कमान अब फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी ने किसी और के हाथ में दे दी है। बता दें कि अब एक्टर रणवीर सिंह डॉन 3 फिल्म में नजर आने वाले हैं और अब 11 देशों की पुलिस भी रणवीर के पीछे भागने वाली है।

डॉन 3 के टीज़र में क्या है खास?

टीज़र में एक वॉयसओवर बजता है जिसमें कहा जाता है, “शेर जो सो रहा है वो जागेगा कब, पूछता है ये सब। उनसे कहते को जाग उठा हूँ मैं।”

“मेरी ताकत क्या है, दोबारा दिखाने का मेरा साहस क्या है। मौत से खेलना जितना मेरा काम है, उतना ही मेरा जीवन भी है। आप मरा नाम जानते हो। 11 देशों की पुलिस मुझे ढूंढ रही है लेकिन मैं पकड़ा गया हूं'' मैं कौन हूं?

अंत में रणवीर सिंह का चेहरा दिखाया जाता है और वह फिल्म का मशहूर डायलॉग 'मैं हूं डॉन' बोलते हैं।

डॉन 3 से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें

  • फिल्म डॉन 3 का निर्देशन फरहान अख्तर करने जा रहे हैं।
  • इस फिल्म के निर्माता रितेश सिधवानी हैं।
  • डॉन 3 मूवी एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर में बनी है।
  • इस थ्रिलर फिल्म के मुताबिक रणवीर सिंह का लुक भी काफी इंटेंस बनाया गया है।
https://www.ultranewstv.com/entertainment/don-3-movie-teaser-after-amitabh-shahrukh-now-ranveer-singh-will-be-seen-in-the-character-of-don/
Eng