जेएनयू में छात्रों और सुरक्षाकर्मियों के बीच झड़प, कई छात्र और सुरक्षा गार्ड भी घायल

Sakshi Kukreti
August 23, 2022
जेएनयू में छात्रों और सुरक्षाकर्मियों के बीच झड़प, कई छात्र और सुरक्षा गार्ड भी घायल

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में फेलोशिप ना मिलने के कारण अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के समर्थित
छात्रों ने सोमवार को जेएनयू के वित्त अधिकारी का घेराव किया. मामला इतना बड़ा है कि छात्रों और जेएनयू के
सुरक्षा गार्डों के बीच जमकर झड़प चली. जिसमें बताया जा रहा है कि लगभग एक दर्जन से ज्यादा छात्र और कई
गार्ड भी घायल हुए हैं. इसीलिए एबीवीपी जेएनयू प्रशासन पर कई तरह के सवाल उठा रही है. जो घायल छात्र हैं
उन्होंने वसंत कुंज थाने में शिकायत दर्ज करने की भी बात कही है. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि जेएनयू के वित्त
अधिकारियों ने छात्रों को उनके ऑफिस में घुसकर बंद कर दिया और कहा जब तक फेलोशिप नहीं मिलेगी तब तक
नहीं छोड़ेंगे.

इसका वित्त विभाग के अधिकारियों ने भी विरोध जताया. छात्रों को इसी बात को लेकर उनसे काफी देर तक
कहासुनी भी हुई कमरे के बाहर भी भारी संख्या में छात्र जुटे हुए थे. जिसके बाद यह मसला और भी ज्यादा
हंगामेदार हो गया. कुछ छात्रों को हाथ पैर और सिर पर चोट आई तो वहीं कुछ सुरक्षा गार्ड भी बुरी तरह से घायल
हुए. उनमें से एक सुरक्षा गार्ड का सिर भी फोड़ दिया गया था जो गंभीर रूप से घायल है. उन घायलों में से कुछ
लोगों को सफदरजंग अस्पताल में भी भर्ती किया गया.

जेएनयू में घोटाले का आरोप

छात्रों का कहना था कि विश्वविद्यालय प्रशासन लंबे समय से फेलोशिप और छात्रवृत्ति की मांगों को अनसुना करता
आ रहा था. जिसको लेकर सोमवार को जब छात्रों ने फेलोशिप की मांग करने एडमिन ब्लॉक पहुंचे. तो कर्मचारियों
ने उन्हें वहां से भगा दिया. वित्त अधिकारी ने उनसे बदसलूकी करने की कोशिश की वहीं जेएनयू छात्रों में छात्रवृत्ति
घोटाला भी किया गया है. घोटाले को दबाने के लिए जेएनयू प्रशासन छात्रों पर हमला भी करवा रही थी.

Eng