लखनऊ के बाद भोपाल के मॉल में पढ़ी गई नमाज, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने किया विरोध

Sakshi Kukreti
August 29, 2022

लखनऊ के बाद अब भोपाल के मॉल के भीतर नमाज अदा करने का मामला नजर आया है. बजरंग दल के
कार्यकर्ताओं ने शनिवार को इस घटना के विरोध में प्रदर्शन भी किया. डीबी मॉल में दोपहर में घटना का एक
वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लोगों को मॉल के भूतल पर नमाज अदा करते
हुए देखा जा रहा है.

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने नमाज अदा करने की वीडियो को शूट किया है. मॉल प्रबंधन ने एक प्रतिनिधि के
साथ बहस करते हुए कहा कि या प्रतिष्ठान में हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे. एमपी नगर के थाना प्रभारी ईशांत
शर्मा ने बताया कि विरोध की सूचना मिलने पर पुलिस बल को मौके पर भेजा गया लेकिन किसी अप्रिय घटना की
सूचना नहीं है.

उन्होंने कहा कि पुलिस मौके पर पहुंची तो बजरंग दल के सदस्य मॉल से बाहर निकल रहे थे. इस संबंध में अभी
तक किसी ने कोई शिकायत दर्ज नहीं की है. प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व करने वाले बजरंग दल के विभाग संयोजक
अभिजीत सिंह राजपूत ने दावा किया है कि हमें 1 महीने से सूचना मिल रही थी कि कुछ लोग डीबी मॉल के अंदर
दूसरी मंजिल पर. बाद में उन्होंने यह भी कहा कि हम शनिवार को यहां पहुंचे और नमाज अदा कर रहे 10 से 12
लोगों को पकड़ लिया उन्होंने कहा कि बजरंग दल की डीबी मॉल प्रबंधन से इस बार इस बारे में आपत्ति जताई
लेकिन कोई अधिकारिक मौजूदा लोग नहीं थे. डीवी मॉल प्राइवेट लिमिटेड के सुरक्षाकर्मियों ने इस संबंध में सवाल
जवाब नहीं किया

Eng