आरोपी ने नाबालिग लड़की को किया किडनैप, रेप केस वापस लेने की वजह से किया अगवाह

Sakshi Kukreti
August 14, 2022
आरोपी ने नाबालिग लड़की को किया किडनैप, रेप केस वापस लेने की वजह से किया अगवाह

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद मसूरी इलाके में आरोपी ने एक लड़की को अगवाह किया उसकी वजह यह रही कि उसने
रेप केस वापस नहीं लिया था. घटना की जानकारी, के बाद पीड़िता के परिजनों ने शिकायत दर्ज करवाई. जिसके
बाद पुलिस ने एक टीम को तैयार कर जगह-जगह छापेमारी के बाद पीड़िता को सही सलामत बरामद किया. साथ
ही आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया.

यूपी पुलिस ने पीड़िता का बयान दर्ज किया. साथ ही, आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि
पीड़िता 17 साल की थी, और वह उस दिन अपने स्कूल गई हुई थी. लेकिन, जब वापस लौटकर स्कूल से घर जा
रही थी तो उसे किडनैप कर लिया गया था. जब पीड़िता अपने घर नहीं पहुंची तो परिवारों ने लड़की की गुमशुदा
होने की शिकायत भी पुलिस थाने में दर्ज करवाई. जिसके बाद पुलिस ने उसी के तीसरे दिन बाद पीड़िता को
बरामद किया और आरोपियों को भी पकड़कर गिरफ्तार कर लिया.

परिजन के अनुसार, आरोपी जिसका नाम अशफाक था. वह छात्रा को किडनैप करके ले गया था. पुलिस ने आरोपी
के ऊपर किडनैपिंग, रेप और पोक्सो एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया. साथ ही, पीड़िता के 164 बयान भी कोर्ट
सामने पेश किए. परिजनों की ओर से यह भी बताया गया कि अशफाक उनकी बेटी के ऊपर रेप केस वापस लेने के
लिए कह रहा था.

Eng