सर्वाइकल कैंसर के मरीजों के लिए बड़ी अपडेट, सर्वाइकल कैंसर का टीका 400 रूपए में

Sakshi Kukreti
September 03, 2022

सर्विकल कैंसर से महिलाओं को बचाने वाला पहला स्वदेशी टीका आ गया। केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री
जितेंद्र सिंह ने गुरुवार को ‘क्वैड्रीवैलेंट’ ह्यूमन पेपीलोमा वायरस टीका लॉन्च किया। सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ
अदार पूनावाला ने कहा कि यह टीका 200 से 400 रुपये में उपलब्ध होगा।

आंकड़ों के मुताबिक, देश में प्रतिवर्ष सवा लाख महिलाएं सर्विकल कैंसर की चपेट में आती हैं। इनमें से 75 हजार
की मृत्यु हो जाती है। सीरम इंस्टीटॺूट के 2000 सेवक इस टीके को विकसित करने की प्रक्रिया में शामिल हुए,
इसके बाद यह उपलब्धि हासिल हुई। सर्विकल कैंसर से बचाव का टीमा दिसंबर से मिलने लगेगा।

टीके से जुड़ी खास बातें

  1. पहले सरकार के माध्यम से टीका उपलब्ध कराया जाएगा
  2. अन्य टीकों की तुलना में काफी किफायती होगा टीका
  3. भारत में टीका उपलब्ध कराए जाने के बाद ही इसे अन्य देशों में निर्यात किया जाएगा
  4. टीके ने निर्धारित आधार से करीब 1,000 गुना अधिक एंटीबॉडी प्रतिक्रिया प्रदर्शित की
Eng