फिल्म “धोखा” का टीजर हुआ लॉन्च, खुशाली कुमार करेंगी इस फिल्म से डेब्यू

Sakshi Kukreti
August 18, 2022
फिल्म “धोखा” का टीजर हुआ लॉन्च, खुशाली कुमार करेंगी इस फिल्म से डेब्यू

आर माधवन की अपकमिंग फिल्म “धोखा राउंड डी कॉर्नर” का टीजर आज लॉन्च हो चुका है. इस फिल्म में
माधवन एक अलग ही अंदाज में नजर आने वाले हैं. जिस तरह उनकी पिछली फिल्म रॉकट्री का लोगों को बहुत
सारा प्यार दिया था. उसी तरह इस फिल्म को लेकर भी फैंस काफी एक्साइटेड दिखाई दे रहे हैं. टीजर में नजर आ
रहा है कि यह फिल्म सस्पेंस थ्रिलर है. इस फिल्म में आर माधवन के अलावा खुशाली कुमार, अपारशक्ति खुराना
और दर्शन कुमार लीड रोल में नजर आने वाले हैं. टीजर की शुरुआत में देखा जा रहा है कि एक आतंकवादी
होस्टेज के साथ बिल्डिंग के अंदर छिपा हुआ है. इस टीजर में अपारशक्ति एक आतंकवादी के रोल में नजर आ रहे
हैं.

भूषण कुमार की बहन खुशाली कुमार इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. टीजर के वीडियो में खुशहाली
बोलती भी नजर आ रही है कि “एक कहानी है सुनोगे”? दरअसल इस फिल्म में आर माधवन खुशाली कुमार के
पति के रोल में नजर आएंगे. सीजर में एक तरफ खुशाली कुमार अपने पति के बारे में बता रहे हैं तो दूसरी तरफ
जो आदमी के साथ औरत नजर आ रही है वह दरअसल मिडिल हाउस वाइफ है और वह डेलीयूज़नल डिसऑर्डर की
पेशेंट भी है.

इस फिल्म में दुष्यंत कुमार एक पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आएंगे. सीजर के बाद उनके फैंस को ट्रेलर
रिलीज का भी इंतजार है तो जल्द ही ट्रेलर भी इसका लांच किया जाएगा. यह फिल्म थिएटर में 23 सितंबर को
रिलीज किया जाएगा. इस फिल्म का प्रोडक्शन कूकी गुलाटी कर रहे हैं तो साथ ही भूषण कुमार इस फिल्म का
प्रोडक्शन कर रहे हैं.

Eng